Budhwar Puja Vidhi: बुधवार के दिन आप भी कर ले भगवान गणेश जी के ये उपाय, मिलेगी आपको सफलता
- byShiv
- 10 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। हिंदू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होता है। ऐसे में बुधवार का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश को समर्पित हैं। बुधवार की पूजा मुख्य रूप से भगवान गणेश और बुध ग्रह को प्रसन्न करने के लिए की जाती है। इस दिन आप हरे रंग के वस्त्र पहने और भगवान गणेश जी को दूर्वा, मोदक और हरी मूंग अर्पित करें। यह पूजा बुद्धि बढ़ाने, व्यापार में तरक्की पाने और जीवन की रुकावटें दूर करने के लिए की जाती है।
दोष होंगे दूर
ऐसी मान्यता है कि इस दिन की पूजा से भगवान गणेश की कृपा मिलती है, जिससे बुद्धि, विद्या, सुख-समृद्धि और सफलता बढ़ती है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन पूजा करने से बुध ग्रह से जुड़े सारे दोष अपने आप शांत होते चले जाते है। कहा जाता है कि बुधवार की पूजा करने से व्यक्ति की सोच, बोलचाल, व्यापार और शिक्षा से जुड़े कार्यों में लाभ मिलता है।
रखें इन बातों का ध्यान
बुधवार की पूजा में भगवान गणेश की आराधना करते समय अगर आप कुछ गलतियां करते है तो आपको फल की प्राप्ति नहीं होती है। ऐसे में इन बातों का ध्यान रखें।
हरे वस्त्र पहनें, दूर्वा और मोदक चढ़ाएँ, घी-गुड़ का भोग लगाएं।
काले कपड़े न पहनें, टूटे चावल अक्षत न चढ़ाएँ और पूजा के बाद दान अवश्य करें
गणेश जी को तुलसी अर्पित न करें
चंदन, सफेद फूल या सफेद वस्त्र न चढ़ाएँ
pc- republicbharat.com




