Champions Trophy 2025: आज हो सकता हैं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान
- byShiv sharma
- 18 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज होने जा रहा है। आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम की घोषणा की जाएगी। यह घोषणा चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा द्वारा की जाएगी। सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि जसप्रीत बुमराह का नाम टीम में होगा या नहीं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव का चयन उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर आधारित होगा। यदि दोनों खिलाड़ी फिट पाए जाते हैं, तो उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी लगभग तय मानी जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहा था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में जसप्रीत बुमराह कमर की समस्या से जूझते हुए नजर आए थे, जिसके कारण उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर सभी के मन में सवाल खड़े हो रहे हैं।
pc- hindustan