Champions Trophy 2025: भारत न्यूजीलैंड फाइनल मैच के लिए इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी, जाने कौन हैं वो...
- byShiv
- 07 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को लेकर तैयारियां लगभग पूरी है। अब आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए ऑफिशियल्स के नाम का भी ऐलान कर दिया है। इसके तहत दोनों ऑन फील्ड अंपायरों, थर्ड अंपायर और मैच रेफरी के नाम घोषित किए गए हैं।
नौ मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले में पॉल रिफेल और रिचर्ड इलिंगवर्थ ऑन फील्ड अंपायर होंगे। यह दोनों आईसीसी के अंपायरों के इलीट पैनल के सदस्य हैं। इन दोनों ने सेमीफाइनल मैच में भी अंपायरिंग की थी। जहां, इलिंगवर्थ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में अंपायर थे, वहीं रिफेल ने न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे सेमीफाइनल में यही भूमिका निभाई थी।
वहीं थर्ड अंपायर के नाम का भी ऐलान हो चुका है। यह भूमिका जोएल विल्सन निभाएंगे। इसके अलावा कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर की भूमिका में होंगे। यह दोनों भी आईसीसी एलीट अंपायरों की लिस्ट में शामिल हैं। इन दोनों ने दूसरे सेमीफाइनल में भी अहम जिम्मेदारी निभाई थी।
pc- etv bharat