Congress: राहुल गांधी और खरगे जम्मू कश्मीर के दौरे पर, सितंबर में होंगे विधानसभा चुनाव

इंटरनेट डेस्क। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक पार्टिया सक्रिय हो चुकी है। ऐसे में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दोनों नेता रणनीति तैयार करेंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस के ये दोनों दिग्गज इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन की संभावना भी तलाशेंगे। इसके संकेत राहुल गांधी ने देते हुए कहा है कि गठबंधन होगा लेकिन यह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान बनाए रखते हुए होगा।

वहीं राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया गया। उत्साहित समर्थकों ने राहुल गांधी की गाड़ी को एयरपोर्ट रोड पर ही रोक दिया, जिससे उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

pc- hindustan