Congress: शशि थरूर ने इस मामले में कर दी पीएम मोदी की तारीफ, सुनेंगे राहुल और सोनिया तो हो जाएंगे....

इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश में फैली हिंसा के बाद शेख हसीना अभी भारत में शरण लिए हुए है। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शेख हसीना को शरण देने को लेकर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार होती तो वह भी हसीना की मदद जरूर करती। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो शशि थरूर ने कहा कि अगर भारत हसीना की मदद नहीं करता तो दोस्त देशों को गलत संदेश जाता। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में राजनीतिक बदलाव से भारत को कोई खतरा नहीं है। शशि थरूर ने दावा किया कि वह अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस से काफी करीब से परिचित हैं। 

जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि वह जमात-ए-इस्लामी, पाकिस्तान या आईएसआई के उतना करीबी नहीं हैं जितना की अमेरिका के हैं। शशि थरूर ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि बांग्लादेश के लोग सुरक्षित रहें। देश और उसका कोई नेता बाद में आता है। थरूर ने कहा, हमने 1971 में भी बांग्लादेश के लोगों का साथ दिया और आज भी साथ हैं।

pc- hindustan