Crime: प्यार बना मौत का कारण, लड़के लड़की ने हाथ पकड़ कर लिया एक साथ ये काम, मुश्किल से हो पाई दोनों की...
- byShiv
- 17 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। यूपी के हरदोई में रात को एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर दिया। जानकारी के अनुसार यहां बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर रेलवे ट्रैक पर कूदकर अपनी जान दे दी। हादसा इतना भयानक था कि दोनों के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए और चीथड़े ट्रैक और आसपास बिखर गए। इस कारण हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस को करीब 45 मिनट तक रोकना पड़ा।
क्या कारण आया सामने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक रितेश सिंह (28) हरियाणा के बहादुरगढ़ में फैक्ट्री में काम करता था और अविवाहित था। मुस्कान, बीए कर चुकी और नौकरी की तलाश में थी। रितेश के छोटे भाई की शादी मुस्कान की बड़ी बहन से 3 जुलाई 2024 को हुई थी। शादी के बाद रितेश का मुस्कान के घर आना-जाना बढ़ गया और इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। जब परिवार को इस रिश्ते का पता चला तो उन्होंने विरोध करना शुरू किया।
उठाया ये कदम
मीडिया रिपेाटर्स की माने तो रितेश 13 जनवरी को हरियाणा से हरदोई लौटा। उसी दिन दोनों ने आत्महत्या का फैसला किया। बुधवार रात रितेश बुआ के घर पहुंचे और वहां से मुस्कान को बुलाया। उन्होंने मोबाइल और बैग वहीं छोड़कर बुआ से कहा कि वह लखनऊ जा रहे हैं। कुछ देर बाद मुस्कान भी वहां पहुंची। दोनों रेलवे क्रॉसिंग के पास खदरा क्षेत्र में गए और काफी देर तक साथ बैठे। गुरुवार तड़के करीब 2.15 बजे घने कोहरे में ट्रेन आते ही उन्होंने एक-दूसरे का हाथ थामकर ट्रैक पर छलांग लगा दी। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। शवों की हालत इतनी खराब थी कि परिजनों के लिए पहचान करना मुश्किल हो गया। रितेश की पहचान उनके बाएं कान के पीछे तिल और कपड़ों से की गई। मुस्कान की मां ने बेटी की पहचान उसके कपड़ों के आधार पर की।
pc- youngisthan.in






