DA Hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिला तोहफा, सरकार ने बढ़ा दिया इतना प्रतिशत डीए, इस महीने की सैलेरी में आएगा मोटा पैसा

इंटरनेट डेस्क। यूपी के 28 लाख सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार ने तोहफा दिया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरकार ने कर्मचारियों के लिए महंगाई-भत्ते और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। डीए और डीआर की बढ़ी हुई दरें 1 जनवरी 2025 से लागू मानी जाएंगी।

सरकार पिछले 3 महीने का एरियर भी देगी, राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो गया है, प्रदेश में 16 लाख कर्मचारी है और 12 लाख पेंशनर्स है।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने एक ट्वीट में लिखा राज्य कर्मचारियों के हितों का संरक्षण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। उसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों को 53 प्रतिशत की दर से प्रदान किए जा रहे महंगाई भत्ता को दिनांक 01.01.2025 से 55 प्रतिशत किए जाने का निर्णय लिया गया है।

pc- rightsofemployees.com