Delhi: विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी आप, मनीष सिसोदिया ने विधायकों के साथ में की चर्चा
- byShiv
- 13 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली आबकारी शराब नीति मामले में जेल से छूटे मनीष सिसोदिया ने पार्टी का कामकाज संभाल लिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है। बता दें की सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप पार्टी के विधायकों की बैठक हुई है। बताया जा रहा हैं कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ये बैठक बुलाई थी। इस बैठक के बाद पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने कहा कि पदयात्रा शुरू कर दिल्ली की हर विधानसभा सीट तक जाएंगे और लोगों से जुड़ेंगे।
चुनावों की तैयारी शुरू
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिल्ली में विधानसभा चुनावों में अभी भले ही वक्त हो लेकिन पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। सांसद ने कहा कि आम आदमी पार्टी और दिल्ली की जनता भी तैयार है। इस चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाया जाएगा। मनीष सिसोदिया हरियाणा में भी प्रचार करेंगे। बैठक में सभी विधायक शामिल हुए और सभी ने आश्वासन दिया कि वे पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे।
14 अगस्त को पदयात्रा शुरू करेंगे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो संदीप पाठक ने आगे कहा, हम बीजेपी को दिखा देंगे कि एक पार्टी को तोड़ने से कोई फायदा नहीं होने वाला है। पार्टी पहले से भी ज्यादा ताकत के साथ उभरेगी। हम 14 अगस्त को पदयात्रा शुरू करेंगे क्योंकि लोग मनीष सिसोदिया से मिलना चाहते हैं। बीजेपी की ओर से बाधा डालने की इतनी कोशिशों के बाद भी सभी काम पूरे हो गए हैं, पानी और बिजली आपूर्ति, स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक चालू हैं। उन्होंने आगे कहा, मनीष सिसोदिया जी के पास बहुत फोन कॉल्स, मैसेज आ रहे हैं। लोग कह रहे हैं वेलकम बैक। तो मनीष सिसोदिया जी जनता के पास जाएंगे और उनसे बातचीत करेंगे।
pc- abp news,