Delhi: आतिशी मार्लेना होगी दिल्ली की नई सीएम, विधायक दल की बैठक में हुआ बड़ा फैसला

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज पद छोड़ने के साथ नए सीएम के नाम का ऐलान करने की बात कही थी और इसी सियासी हलचल के बीच नए सीएम नाम का ऐलान हो गया। अरविंद केजरीवाल के बाद अब आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई सीएम होंगी। अरविंद केजरीवाल के घर आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने पद से इस्तीफा देंगे। बता दें की अरविंद केजरीवाल के आवास पर मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और आतिशी समेत सभी आप विधायक और मंत्री मौजूद थे और वहीं हुई बैठक मे आतिशी के नाम पर मुहर लगी। 

विधायक दल की बैठक के बाद गोपाल राय ने कहा कि अगले चुनाव तक आतिशी को सीएम पद की जिम्मेदारी दी गई है। अरविंद केजरीवाल ने जेल से सरकार चलाई। केजरीवाल की ईमानदारी पर किचड़ उछाला गया। अब आतिशी ही दिल्ली की सीएम होंगी। विधायक दलों की बैठक में यह फैसला हुआ है।

pc- aaj tak