Delhi blast: व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल के डॉक्टर शामिल होना चाहते थे सीरिया,अफगानिस्तान के आतंकी संगठनों में!
- byShiv
- 24 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। लाल किले के पास हुए धमाकों की जांच में हर दिन कोई ना कोई नया खुलासा हो रहा है। जांच से जुड़े अधिकारियों की मानें तो व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल के डॉक्टरों ने सीमा पार बैठे आतंकी आकाओं से सीरिया या अफगानिस्तान जाकर वहां के आतंकी संगठनों में शामिल होने की चाहत जताई थी। हालांकि सीमा पार के हैंडलरों ने टेरर मॉड्यूल के डॉक्टरों को भारत में ही रह कर धमाकों को अंजाम देने का निर्देश दिया था।
बाहर आतंकी संगठनों में शामिल होना चाहते थे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल के डॉक्टर सीरिया-अफगान टेरर ग्रुप्स में एंट्री चाहते थे। सूत्रों ने बताया कि आतंकी मॉड्यूल में भर्ती किए गए डॉक्टरों डॉ. मुजम्मिल गनई, डॉ. अदील राठेर, डॉ. मुजफ्फर राठेर और डॉ. उमर उन नबी को सबसे पहले टेलीग्राम के निजी ग्रुप में जोड़ा गया था। इस ग्रुप से उनको बरगलाना शुरू किया गया था। सूत्र बताते हैं कि भर्ती किए गए डॉक्टरों ने शुरू में सीरिया या अफगानिस्तान जैसे मुल्कों में जाकर वहां के आतंकी समूहों में शामिल होने की इच्छा जताई थी।
भारत में रहने को कहा
माना जा रहा है कि इनकी मंशा सीरिया या अफगानिस्तान में दहशतगर्दी की थी। हालांके जानकारी यह भी हैं कि सीमा पार बैठे उनके उनके आकाओं ने उन्हें भारत में ही रह कर भीतरी इलाकों में बम धमाकों को अंजाम देने के निर्देश दिए थे। जांच से पता चला कि हाल ही में जांच एजेंसियों के रडार पर आए व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल के मुख्य संचालक उकासा, फैजान और हाशमी हैं। तीनों आतंकी सीमा पार से भारत में आतंकी गतिविधियों को चला रहे हैं।
pc- aaj tak






