Delhi: केजरीवाल के लिए कुर्सी खाली छोड़ राजनीतिक दलों के निशाने पर आई सीएम आतिशी, बता दिया चापलूस और चाटुकार

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को अपना पदभार संभाला लिया। इसके साथ ही जो मामला सामने आया वो अलग ही हैं, खबरों कर माने तो जिस कुर्सी पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल बैठते थे, उसे आतिशी ने खाली रखा है। उनके इस कृत्य पर अब सियासत शुरू हो गई है। इस घटना पर जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में यह पहला अवसर है जब विधायकों के द्वारा चुना गया मुख्यमंत्री उसके के लिए निर्धारित कुर्सी पर ना बैठा हो।

क्या कहा बिहार के नेताजी ने 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मसले पर केसी त्यागी ने कहा कि यह चापलूसी और चाटुकारिता की चरम सीमा है. वहीं इस मामले पर राजद ने अलग रुख अपनाया है। राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी समझदार हैं और उनके अंदर कई भावनाएं निहित है। राजकाज चलाने वाला व्यक्ति अगर अनुकरण करता है और अच्छी चीजों को मानक मानते हुए उसे सदैव अपने बगल में रखता है तो उससे उसे शक्ति मिलती है।

बीजेपी ने भी साधा निशाना
मीडिया रिपोटर्स की मान ले तो इस मामले पर भाजपा के वरिष्ठ नेता टॉम वडक्कन ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा, “लोकसभा चुनाव में आप का सफाया हो गया, लेकिन इससे कोई सबक नहीं लिया। अभी तो उन्होंने कुर्सी खाली रखी है, हो सकता बाद में उनकी चप्पल रखें, जैसे रामायण में हुआ था। आतिशी नाटक और नौटंकी में नंबर वन है, दिल्ली की नई मुख्यमंत्री ऐसी चालें चलती रहेंगी, क्योंकि उनकी अपनी कोई हैसियत नहीं है और वह अरविंद केजरीवाल के समर्थन से मुख्यमंत्री बनी हैं।

pc- bhaskar,india today,india.com