Diwali 2025: धन तेरस के दिन इस बार भूलकर भी नहीं खरीदे आप ये चीज, नहीं तो पड़ जाएंगे...
- byShiv
- 13 Oct, 2025

इंटरनेट डेस्क। दीवाली का त्योहार आने में मात्र 7 दिनों का समय बचा हैं और दिवाली से पहले धनतेरस से ही इस त्योहार की शुरूआत हो जाती है। इस साल धनतेरस का त्योहार 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा, ध्यान देने वाली बात ये है कि इस बार धनतेरस शनिवार को पड़ रहा है, जो कि शनि देव का दिन माना जाता है, वैसे धनतेरस पर नया सामान खरीदकर घर लाने की परंपरा है, लेकिन इस बार शनिवार को देखते हुए धनतेरस पर इन चीजों को नहीं खरीदना है।
लोहा
ज्योतिष में लोहे को शनि देव से जोड़कर देखा जाता है, जबकि धनतेरस माता लक्ष्मी और भगवान गणेश को समर्पित है, इसलिए धनतेरस के दिन इसकी खरीदारी बिल्कुल न करें। वैसे भी इस बार धनतेरस शनिवार को पड़ रहा है।
सरसों का तेल
सरसों के तेल को भी शनिदेव से जोड़ा जाता है, तभी तो हर शनिवार लोग शनि देव को सरसों को तेल अर्पित करते हैं, चूंकि इस बार धनतेरस शनिवार को पड़ रहा है, इसलिए आप सरसों के तेल की खरीदारी बिल्कुल न करें।
काले रंग की चीजें
ज्योतिष में काले रंग की चीजों को भी शनि से जोड़कर देखा जाता है, धनतेरस बहुत ही शुभ दिन है और इस अबूझ मुहूर्त में काले रंग की कोई भी वस्तु वस्तु घर लाने से परहेज करें।
pc- mypandit.com