Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की हमास को धमकी, बंधकों को करें रिहा, नहीं तो आपका काम खत्म

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से पद संभाला हैं वो हमास को कई बार चेतावनी दे चुके है। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर से हमास को आखिरी चेतावनी जारी की है। डोनाल्ड ट्रंप ने कड़े शब्दों में साफ तौर पर कह दिया है कि हमास गाजा में रखे गए इजरायल के सभी बंधकों को वापस लौटा दे। वरना उसका काम खत्म हो जाएगा। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इससे ठीक पहले व्हाइट हाउस ने बताया है कि ट्रंप ने हमास के साथ प्रत्यक्ष वार्ता के लिए एक दूत भेजा है। दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में हमास की कैद से छूटे 8 बंधकों के साथ बैठक की थी। इसके तुरंत बाद ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा- शालोम हमास, इसका मतलब है नमस्ते और अलविदा- आप चुन सकते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा सभी बंधकों को अभी रिहा करें, बाद में नहीं, और जिन लोगों की आपने हत्या की है, उनके शवों को तुरंत लौटा दें, अन्यथा आपके लिए सब कुछ खत्म हो जाएगा।

pc- parbhat khabar