DRDO CEPTAM 11: 561 पोस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, अप्लाई करने के लिए डायरेक्ट लिंक है यहाँ

pc:hindustantimes

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन, DRDO ने 11 दिसंबर, 2025 को DRDO CEPTAM 11 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। कैंडिडेट DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in के ज़रिए सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट, CEPTAM के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अप्लाई करने की आखिरी तारीख 1 जनवरी, 2026 है। एप्लीकेशन फीस पेमेंट की आखिरी तारीख 3 जनवरी, 2025 है और करेक्शन विंडो 4 जनवरी को खुलेगी और 6 जनवरी, 2026 को खत्म होगी। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव से ऑर्गनाइजेशन में 561 पोस्ट भरी जाएंगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

सिलेक्शन प्रोसेस में टियर I और II एग्जाम शामिल होंगे। एग्जाम CBT मोड में होगा। टियर-I और टियर-II (पार्ट II) CBT एग्जाम के लिए, हर सवाल 01 नंबर का होगा। टियर-I और टियर-II (पार्ट II) दोनों में हर गलत जवाब के लिए 0.25 नंबर की नेगेटिव मार्किंग होगी। इसलिए कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि वे सवालों का जवाब देते समय इस बात का ध्यान रखें। टियर-I टेस्ट और टियर-II (सब्जेक्ट स्पेसिफिक टेस्ट) के पार्ट II के लिए मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स UR/OBC/EWS कैंडिडेट्स के लिए 40% और SC/ST/PwBD कैंडिडेट्स के लिए 35% हैं।

एप्लीकेशन फीस
STA -B: UR/OBC/EWS/MSP कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस ₹750/- है और महिलाओं/SC/ST/PwBD/ #एक्स-सर्विसमैन के लिए ₹500/- है।

टेक-A: जनरल/OBC/EWS/MSP के लिए एप्लीकेशन फीस ₹600/- है और महिलाओं/SC/ST/PwBD/ #एक्स-सर्विसमैन के लिए ₹500/- है।

Rs. 500/- की रकम सिर्फ उन्हीं कैंडिडेट्स को रिफंड की जाएगी जो टियर-I एग्जाम में बैठेंगे। फीस क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/UPI के ज़रिए ऑनलाइन देनी होगी। ज़्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।