Election Commission: राजस्थान सहित कई राज्यों में बढ़ी एसआईआर की आखिरी तारीख

इंटरनेट डेस्क। एसआईआर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जी हां निर्वाचन आयोग ने राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में एसआईआर की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। खबरों के अनुसार, निर्वाचन आयोग की ओर से राजस्थान, पुदुचेरी, गोवा, लक्षद्वीप, और पश्चिम बंगाल में समयसीमा बढ़ा दी है। 

जानकारी के अनुसार आयोग ने देश के इन राज्यों में एसआईआर में आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 19 जनवरी तय कर दी है।  इस संबंध में गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

चुनाव आयोग ने इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में  निर्देशित किया जा चुका है। हालांकि निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई समय सीमा केवल दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि पर लागू की जाएगी। इसके तहत अब इन राज्यों के मतदाताओं के पास अब अपने विवरण की जांच करने, आवश्यक घोषणाओं के साथ फॉर्म 6 भरकर नाम जुड़वाने या आपत्तियां उठाने के लिए अतिरिक्त समय होगा।

pc- newsonair.gov.in