engvswi: दूसरे टी20 में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ये गजब का कारनामा

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के दूसरे  मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में एक ऐसा कमाल हुआ है जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है। बता दें कि मैच में पहले वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 16 विकेट पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया।

इसके बाद इंग्लैंड ने 18.3 ओवर में 6 विकटे पर 199 रन बनाकर मैच को जीत लिया। इस मैच में कुल 374 रन बने। ऐसा होते ही टी20 इंटरनेशनल में गजब का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। दरअसल, किसी भी व्यक्तिगत 50 प्लस स्कोर के बिना टी20 मैच में सर्वाधिक रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है।

इससे पहले किसी भी व्यक्तिगत 50 प्लस स्कोर के बिना टी20 मैच में सर्वाधिक रन 2024 में बेल्जियम और ग्वेर्नसे के बीच मैच के दौरान बना था जब मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 371रन बनाए थे।

pc- espncricinfo.com