EPFO: जनवरी 2025 से एटीएम से निकलेंगे पीएफ के पैसे! सरकार की और से हो रही तैयारी
- byShiv sharma
- 12 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपका भी पीएफ अकाउंट हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के देश के 7 करोड़ पीएफ सब्सक्राइबर्स को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर ली है और अगले साल 2025 में खाता धारको को खास सुविधा मिलने की उम्मीद है। जिसके तहत यूजर्स अपने पीएफ खाते में जमा रकम को एटीएम मशीन के जरिए निकाल सकेंगे।
बता दें कि ये निकासी एक स्पेशल कार्ड के जरिए होगी, जो बिल्कुल डेबिट कार्ड की तरह होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, लेबर मिनिस्ट्री इस पर काम कर रही है और उम्मीद है कि जनवरी 2025 से ये सर्विस मिलने लगेगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अगले साल की शुरुआत में सब्सक्राइबर्स अपने प्रोविडेंट फंड खाते के पैसे सीधे एटीएम से निकालने की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि श्रम मंत्रालय निकासी की सुविधा के लिए डेबिट कार्ड जैसे कार्ड जारी करने पर काम कर रहा है।
pc- amar ujala, business-standard.com