Fastag: बार बार फास्टैग रिचार्ज के झंझट से मिलेगा आपको भी छुटकारा, आने वाली हैं ये टेक्नोलॉजी

इंटरनेट डेस्क। आपके पास कार हैं तो आपने फास्टैग भी लगा रखा होगा और आप जब बार बार कही जाते हैं तो उसे रिर्चाज भी करना पड़़ता होगा। लेकिन अब जल्द ही भारत में लोगों फास्टैग को बार-बार रीजार्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां सरकार फास्टैग की जगह अब एक नई  टेक्नोलॉजी लाने जा रही है।

ऐसे में अब जल्द ही भारत में लोगों फास्टैग को बार-बार रीजार्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्यों कि अब इस नई टेक्नोलॉजी ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम से आपको गाड़ियों पर फास्टैग लगाने की जरूरत नहीं होगी।

ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम यानी जीएचएस गाड़ियों के ट्रैवल करने के हिसाब से टोल वसूलेगा। यानी सेटेलाइट के माध्यम से लगा लिया जाएगा की गाड़ी कितने किलोमीटर चली है।  उसी हिसाब से टोल देना होगा। बता दें फिलहाल यह टेक्नोलॉजी शुरू नहीं हुई है। लेकिन जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।

pc- hindi.gadgets360.com