Freeze Vastu Tips: भूलकर भी फ्रीज के उपर ना रखें आप ये चीजे, नहीं तो हमेशा के लिए हो जाएंगे...

इंटरनेट डेस्क। वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में हर चीज को अगर व्यवस्थित रखा जाएं तो फिर आपको कभी परेशानी नहीं आएगी। ऐसे में आमतौर पर फ्रीज का इस्तेमाल भोजन और पेय पदार्थों को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है, लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि लोग फ्रिज के ऊपर बहुत सारे सामान रख देते हैं, आइए, जानते हैं कि फ्रिज से जुड़े खास वास्तु नियम क्या है।

रुपये-पैसे
कुछ लोग की आदत होती है कि वे अपने फ्रिज के ऊपर पैसा रख देते हैं, हालांकि, ये आदत वास्तु शास्त्र के नजरिए से सही नहीं है। वास्तु शास्त्र के जानकारों को मानें तो फ्रिज के ऊपर पैसा रखने से आर्थिक नुकसान हो सकता है।

धातु की वस्तुएं
कुछ लोग जाने-अनजाने में फ्रिज के ऊपर सोना-चांदी, तांबा, पीतल जैसी धातुओं के सामान रख देते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, फ्रिज का धातु के सामान रखना वास्तु दोष उत्पन्न करता है।

दवाइयां
वास्तु नियम के मुताबिक, फ्रिज के ऊपर कभी भी दवाइयों को नहीं रखना चाहिए. ये वास्तु दोष का कारण बन सकती हैं

pc- merisaheli.commagicbricks.com