Ganesh Ji Puja: बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा में भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां, नहीं तो अधूरी रह जाएगी...

इंटरनेट डेस्क। हिंदू शास्त्र में हर देवी देवता का सप्ताह में पूजा के लिए एक दिन खास होता है। बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है, और इस दिन उनकी विधिवत पूजा करने से रिद्धि-सिद्धि और शुभ लाभ की प्राप्ति होती है। गणेश जी की पूजा करने से बुध ग्रह भी मजबूत होता है, जिससे बुद्धि, व्यापार और वाणी में वृद्धि होती है। लेकिन गणेश पूजा के कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका उल्लंघन करने से पूजा का फल नहीं मिलता है।

न चढ़ाएं तुलसी के पत्ते!
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान गणेश को कभी भी तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाने चाहिए। पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार तुलसी ने गणेश जी को दो विवाह होने का श्राप दिया था, जिससे क्रोधित होकर गणेश जी ने भी तुलसी को यह श्राप दिया कि उनका विवाह एक असुर से होगा, तभी से गणेश पूजा में तुलसी वर्जित मानी जाती है।

काले वस्त्र पहनकर न करें पूजा
पूजा के दौरान काले रंग के वस्त्र पहनना शुभ नहीं माना जाता है, खासकर गणेश जी की पूजा में, काला रंग नकारात्मकता और अशुभता से जुड़ा माना जाता है।

बासी फूल नहीं चढ़ाए
भगवान गणेश की पूजा में कभी भी टूटे हुए अक्षत (चावल) या मुरझाए/बासी हुए फूल और माला का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

अकेले गणेश जी की पूजा
मान्यताओं के अनुसार, अकेले भगवान गणेश की पूजा करना पूर्ण फलदायी नहीं होता है, भगवान गणेश प्रथम पूजनीय होने के साथ-साथ परिवार के देव भी हैं। गणेश जी की पूजा के साथ उनकी माता गौरी (पार्वती) की पूजा करना भी जरूरी माना जाता है।

pc- abp news