Good News: बेटी की शादी के लिए सरकार देगी 27 लाख रुपए , जानें क्या है ये योजना

PC: newsnationtv

सरकार देश के नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं के माध्यम से गरीब लोगों से लेकर किसान, महिला और बेटियों तक को फायदा मिलता है। कई बार माता-पिता के लिए बेटियों की शादी भी एक बड़ी चिंता का विषय होता है।

कई बार बेटी की शादी के खर्च के बारे में सोच कर भी माता पिता परेशान रहते हैं। ऐसे में अभिभावकों के लिए सरकार ने खास योजना संचालित की है।  इसके तहत बेटी की शादी में 27 लाख रुपए तक सरकार की ओर से दिए जाते हैं। लेकिन इस योजना में आपको भी निवेश करना होगा।  इस योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना है।


क्या है सुकन्या समृद्धि योजना

कन्या समृद्धि योजना यह एक तरह की विशेष बचत योजना है। इसका उद्देश्य बेटियों का भविष्य सुधारना और उनकी शिक्षा से लेकर शादी तक का खर्च का बंदोबस्त करना है। इस योजना का लाभ आप पोस्ट ऑफिस के माध्यम से उठा सकते हैं। इस योजना के तहत माता पिता को अपनी बेटी के नाम से खाता खोलने की जरूरत होती है।  

कैसे करें इस योजना में निवेश

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश आप काफी मामूली रकम से कर सकते हैं। शुरुआती रकम 250 रुपए है। इसमें 1 लाख 50 हजार रुपए तक की जमा राशि सालाना रखी जा सकती है।  इस योजना में निवेशक को 8.2 प्रतिशत का इंटरेस्ट मिलता है। निवेश करने के 21 साल बाद पूरी राशि निवेशक को मिल जाती है।

कैसे मिलेंगे बेटी की शादी में 27 लाख रुपए

इस योजना केअंतर्गत सरकार 27 लाख रुपए तक की रकम देती है। इस योजना में 10 वर्ष से कम उम्र की बेटियों का खाता खोला जाता है। बेटी की उम्र 18 साल होने पर योजना के तहत 50 प्रतिशत रकम निकाली जा सकती है। वहीं 27 लाख रुपए तक की राशि प्राप्त करना है तो निवेशक को प्रति माह 5000 रुपए जमा करना होंगे।


15 साल में यह रकम बढ़कर ₹9,00,000 हो जाएगी। 8.2% की ब्याज दर लागू होने पर यह रकम दोगुनी होकर ₹18,71,031 हो जाएगी। 21 साल बीतने पर जब बेटी की शादी का समय आएगा, तब यह रकम और बढ़कर ₹27,71,031 हो जाएगी।