Government scheme: मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपए इस दिन आएंगे खाते में, आ चुकी हैं डेट सामने!
- byShiv
- 28 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है। इसके साथ ही कई राज्य सरकारें भी अलग अलग योजनाओं के माध्यम से लोगों को फायदा पहुंचाती है। ऐसे में झारखंड सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना शुरू की थी। इस योजना के जरिए महिलाओं को आर्थिक लाभ दिया जाता है।
कब जारी होगी अगली किस्त?
झारखंड की लाखों को महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभ मिलता है। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने साल 2024 में इस योजना को शुरू किया था। इस योजना के तहत अब तक महिलाओं को सिर्फ दिसंबर तक की ही राशि मिल पाई है। यानी जनवरी-फरवरी के महीने की राशि में अब तक नहीं मिल पाई है। ऐसे में अब मार्च में ये किस्त आ सकती है।
8 मार्च को आ सकती हैं
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को हेमंत सोरेन सरकार की ओर से प्रदेश की लाखों को महिलाओं को किस्त का तोहफा दिया जा सकता है। बता दें योजना की शुरूआत में महिलाओं को एक हजार रुपये की सहायता दी जाती थी। लेकिन चुनाव जीतने के बाद हेमंत सोरेन सरकार ने इस राशि का बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया है।
pc- abp news
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [abp news]