Government Scheme: ग्रेजुएशन के बाद आपको भी मिलेगा सरकार की इस योजना का लाभ, जान ले कैसे
- byShiv sharma
- 29 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। देशभर में युवाओं के लिए सरकार कई तरह की योजनाओं पर काम कर रही हैं, ताकी पढ़ाई के बाद में वो कुछ कर सके। साथ ही कुछ समय के लिए नौकरी नहीं लगे तो सरकार उनकी सहायता के लिए एक योजना चलाती हैं जिसका नाम मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना हैं जो मध्य प्रदेश सरकार चलाती है।
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना
मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत चयनित युवाओं को इस योजना का लाभ उठाने को मिलेगा, उन्हें प्रतिमाह 8000 रुपए स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंगे। हर विकासखंड में 15 इंटर्न्सकी नियुक्ति होगी ठीक इसी तरह कुल मिलाकर 313 विकास करो में 4695 इंटर्न्स लिए जाएंगे।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से रजिस्ट्रेशन होगा। अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, मेरिट लिस्ट में जो लोग शामिल होंगे, उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, इसके बाद जो लोग साक्षात्कार में सफल होते हैं, उन्हें इंटर्नशिप के लिए चुना जाएगा।
pc- www-lakelandbank-com