Government scheme: इस राज्य में महिलाओं को 30 हजार रुपए साल के देने की तैयारी में सरकार, मिलेगा लाभ

इंटरनेट डेस्क। झारखंड में विधानसभा चुनावों की घोषणा होने वाली है। ऐसे में प्रदेश सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है। इसी कड़ी में हेमंत सोरेन सरकार राज्य की महिलाओं को सालाना 30 हजार रुपये देने की योजना बना रही है। राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बुधवार को चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है और राज्य में ‘झामुमो सम्मान योजना’ लागू करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है। 

क्या है योजना?
हेमंत सोरेन की जेएमएम सरकार झामुमो सम्मान योजना लागू करने की कोशिश में है। इसके लिए पार्टी ने चुनाव आयोग को ज्ञापन भी सौंपा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये यानी सालाना 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराने का वादा किया है।

झामुमो सम्मान योजना को लेकर पार्टी के महासचिव विनोद कुमार पांडे ने कहा कि हमने अपनी प्रस्तावित योजना को लागू करने की मंजूरी के लिए चुनाव आयोग को ज्ञापन दे दिया है।

pc- media24news.in