Government scheme: राजस्थान सरकार इस योजना में देगी हर महीने घर बैठे 1250 रुपए, जान ले आप भी
- byShiv
- 14 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार से लेकर राज्य की सरकारें सब आम लोगों के लिए कोई ना कोई योजना लाती ही रहती है। ऐसे में राजस्थान सरकार दिव्यांग व्यक्तियों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजनों को आर्थिक सुरक्षा मिल रही है। राज्य सरकार ने बजट 2025-26 में दिव्यांगजनों, किसानों, विधवाओं और वृद्धजनों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा योजना में भी बदलाव किए।
इस योजना के तहत पहले 1150 रुपये दिए जाते थे अब राशि बढ़ाकर 1250 कर दी गई है। सरकार कई योजनाएं चला रही है। इनमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री एकल नारी समान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन समान पेंशन योजना, राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, बुजुर्ग पेंशन योजना शामिल हैं।
क्या है सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना दिव्यांगों के जीवन को सशक्त बनाने में वरदान साबित हो रही है। यह योजना विधवा, बुजुर्ग, दिव्यांग और किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में लाभार्थी ई-मित्र केंद्र पर बायोमेट्रिक के जरिए, स्वीकृतकर्ता अधिकारी द्वारा या एड्रॉइड मोबाइल ऐप के माध्यम से सत्यापन करा सकते है।
pc- news 24 hindi