Govind Singh Dotasra ने अब भाजपा सरकार को लेकर बोल दी ये बड़ी बात
- byShiv sharma
- 13 Mar, 2024

जयपुर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अब राजस्थान में अपराधों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। गोविंद सिंह डोटासरा ने अब सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है। डोटासरा ने ट्वीट किया कि जिस प्रकार से राजस्थान में बदमाश हावी हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि 3 महीने में ही भाजपा की पर्ची सरकार ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए हो।
नागौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं मकराना विधायक जाकिर गैसावत जी को फोन पर हत्या की धमकी मिले आज 3 दिन बित चुके हैं, लेकिन शिकायत के बाद भी राजस्थान पुलिस सिर्फ खानापूर्ति कर रही है, अपराधी पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई हो। गौरतलब है कि राजस्थान की भजनलाल प्रदेश में हो अपराधों को लेकर कांग्रेस के निशाने पर बनी हुई है। कई कांग्रेस नेता इस संबंध में भाजपा पर निशाना साध चुके हैं।
PC: bhaskar