GST Council: आपके पसंद की थार, क्रेटा, नेक्सन मिलेगी अब आपको और भी सस्ती, GST 28 से हुई 18 प्रतिशत, लेकिन ये शर्त जोड़ दी साथ

इंटरनेट डेस्क।  केंद्र की मोदी सरकार ने जीएएसटी में बड़ास बदलाव किया हैं और इसके साथ ही त्योहारी सीजन में लोगों को दिवाली का तोहफा दे दिया है। अब देश भर में जीएसटी के केवल दो स्लैब, 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत ही रहेंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री की निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में चलने वाली दो दिवसीय जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। हालांकि एक स्पेशल स्लैब 40 प्रतिशत भी रखा गया है।  सरकार के इस फैसले से कई वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में भारी कटौती होगी, जिसमें कारें भी शामिल हैं।

ऑटो इंडस्ट्री के लिए क्या
निर्मला सीतारमण ने कहा कि, छोटी कारों, 350 सीसी तक की मोटरसाइकिलों, तिपहिया वाहनों, बसों, ट्रकों और एम्बुलेंस पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है।

गाड़ी खरीदने पर मिलेगी राहत
पेट्रोल और डीज़ल हाइब्रिड कारों पर अब बड़ी राहत दी गई है, पहले इन पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था, लेकिन अब यह केवल 18 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आएंगी, बशर्ते कि पेट्रोल वाहनों के इंजनों की क्षमता 1,200 सीसी और लंबाई 4,000 मिमी से कम हो, वहीं डीज़ल इंजनों की क्षमता 1,500 सीसी और लंबाई 4,000 मिमी से कम हों। मारुति सुजुकी ऑल्टो से लेकर टाटा नेक्सन, किआ सॉनेट, हुंडई आई10, आई 20, वेन्यू और ऑरा जैसी कारें आती हैं। लेकिन जैसे ही पेट्रोल वाहनों के इंजनों की क्षमता 1,200 सीसी और लंबाई 4,000 मिमी उपर जाएगी 40 प्रतिशत टैक्स देना होगा।

दोपहिया वाहनों के लिए क्या
दोपहिया वाहनों की बात करें तो सरकार ने 350 सीसी तक के मोटसाइकिलों पर लगने वाले 28 प्रतिशत जीएसटी को अब घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। देश में सबसे ज्यादा कम्यूटर सेग्मेंट के दोपहिया वाहनों की बिक्री होती है, जिसमें 100 सीसी, 125 सीसी, 150 सीसी तक के मोटरसाइकिल आते हैं।  हालांकि 350 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाले सभी दोपहिया वाहन अब 40 प्रतिशत टैक्स स्लैब में आएंगे।

PC- taazatrendsnow.com