Haryana Assembly Elections 2024: बदल सकती हैं हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीख, ये बड़ा कारण आया सामने
- byShiv
- 26 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है और राजनीतिकि पार्टियां इसमें जुट भी चुकी है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर यह सामने आई हैं की चुनावों की तारीख में बदलाव हो सकता हैं और इसके लिए मांग की जा रही है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीजेपी और इंडियन नेशनल लोकदल ने चुनाव आयोग से वीकेंड, पब्लिक हॉलिडे और फेस्टिवल्स का हवाला देते हुए 1 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को स्थगित करने की अपील की है।
बदल सकती हैं तारीखें
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दोनों दलों के नेताओं ने चुनाव आयोग को अलग-अलग चिट्ठी लिखकर बिश्नोई समुदाय के धार्मिक आयोजनों और छुट्टियों का हवाला दिया है, जिसमें कहा गया है कि मतदाता छुट्टियों पर जा सकते हैं, जिसका असर मतदान पर पड़ सकता है। चिट्ठी में कहा गया है कि मतदान की तारीख सरकारी छुट्टी के दिन रखी गई है। मसलन 28 सितंबर को शनिवार है और 29 सितंबर को रविवार है। इसके बाद दो सरकारी छुट्टियां 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती है. इस हिसाब से मतदाता अपनी लंबी छुट्टी की प्लानिंग कर सकते हैं, जिससे मतदान कम हो सकता है।
तारीख बदलने की मांग पर कांग्रेस-जेजेपी नाराज
वहीं खबरें यह भी हैं कि चुनाव की तारीख टालने की मांग पर विपक्षी कांग्रेस, जेजेपी और आप ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि बीजेपी को चुनाव में हार का डर है, इसलिए वो चुनाव की तारीख आगे बढ़ाना चाहती है। हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान चौधरी ने कहा कि चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की अनुचित मांग के पीछे असली मकसद सत्ता खोने का डर है।
pc- jagran josh