Haryana Assembly Elections: हरियाणा के अगले सीएम होंगे भाजपा के ये वरिष्ठ नेता, पार्टी ने सबको किनारे कर इन पर खेला दाव, जान ले आप भी
- byShiv
- 12 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। हरियाणा विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं, भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला हैं और इसके साथ ही पार्टी ने हरियाणा में हैट्रिक पूरी की है। अब बारी सीएम की हैं कि किसको सीएम बनाया जाए और कब शपथ ग्रहण होगा। ऐसे में मीडिया रिपोटर्स की मान ले तो संभावनाएं जताई जा रही हैं कि नायब सिंह सैनी 15 अक्टूबर को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
अधिकारिक बयान नहीं आया हैं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो तो अभी तक इसे लेकर पार्टी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। मंगलवार को घोषित नतीजों में भाजपा ने राज्य की 90 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंचकूला जिला आयुक्त ने 10 सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम की तैयारियां देखेगी। हरियाणा सरकार में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 14 मंत्री हो सकते है।
कौन हो सकता हैं सीएम
वैसे तो चुनाव नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ही लड़ा गया था, ऐसे में बीजेपी लगातार दूसरी बार सैनी को ही राज्य की कमान दे सकती है। चुनाव के दौरान पार्टी के नेता ऐसे संकेत दे रहे थे। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए भाजपा के हरियाणा मामलों के प्रभारी सतीश पूनिया ने भी सैनी को कमान सौंपे जाने की बात कही है। उन्होंने कहा, हमने नायब सिंह सैनी को अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया था। इसने हमें फायदा पहुंचाया। लेकिन कांग्रेस में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला को लेकर कंफ्यूजन थी।
pc- mpcg.ndtv.in