Health Tips: सीने में दर्द का मतलब हार्ट अटैक ही नहीं, इन कारणों से भी हो सकता हैं

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का सीजन चल रहा हैं और अभी लोगों को कई तरह की बीमारिया भी घेर रही है। ऐसे में लोगोें को सर्दी के मौसम में हार्ट अटैक भी ज्यादा आते है और इसके शुरूआती लक्षणों में सीने का दर्द भी शामिल है। अगर ऐसा किसी को होता हैं तो जरूरी नहीं कि उसे अटैक ही आया हो। जानते हैं सीने में दर्द के और भी कारण।

निमोनिया
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, निमोनिया होने पर भी सीने में दर्द की समस्या होती है। निमोनिया के कारण लंग्स में हवा की सप्लाई ज्यादा होने लगती है और खांसी के साथ सीने में दर्द उठने लगता है।

एंजाइना 
सीने में दर्द एंजाइना का भी संकेत हो सकता है, जब भी यह बीमारी होती है तो हार्ट में ब्लड का इफेक्ट कम हो जाता है, इससे चेस्ट पेन की समस्या हो सकती है। मेडिकल लैंग्वेज में इसे इस्केमिक चेस्ट पेन भी कहा जाता है।

pc- carehospitals.com