Health Tips: बारिश में कही आप भी ना हो जाएं डेंगू, मलेरिया के शिकार, जरूर कर ले आप भी ये काम

इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम चल रहा हैं और इस मौमस में कई तरह की बीमारियां पनपती है। खासतौर पर मलेरियां, डेंगू इस समय तेजी से फैलते हैं। ये बीमारियां मच्छरों, मक्खियों और दूसरे कीटों के जरिए इंसानों में फैलते हैं। इनमें मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, लीशमैनियासिस और चगास जैसी कई बीमारियां शामिल हैं तो जानते हैं इनसे कैसे बचा जा सकता है।

कहां ज्यादा फैलती हैं ये बीमारियां?
ये बीमारियां उन इलाकों में ज्यादा फैलती हैं जहां गर्मी और नमी दोनों ही ज्यादा होती है या फिर बारिश का पानी इक्टठा होता है। तो वही आपको बता दें कि गंदगी वाले इलाकों में मच्छर तेजी से पनपते हैं, जिससे वहां के लोग ज्यादा बीमार पड़ते हैं।
 

कैसे करें बचाव?
गमलों, कूलर, बाल्टियों या छत पर पानी जमा न होने दें। रोजाना उन्हें साफ करें। 
रात में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। 
खिड़की-दरवाजों को बंद रखें या जाली लगवाएं। 
मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे का इस्तेमाल करें। 
फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें।

pc- thehealthsite.com

Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From jagran