Health Tips: दालचीनी, जीरा और सौंफ के पानी का करले सेवन, वाकई काम की चीज हैं तीनो, दिख जाएगा 15 दिन में असर
- byShiv
- 20 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। आपके रसाई घर में आपको दालचीनी, जीरा और सौंफ ये तीनों मसाले आराम से मिल जाएंगे। ये आपके खाने का स्वाद तो बढ़ाएंगे ही साथ ही यह आपके स्वाथ्य का भी पूरा ध्यान रखते है। ऐसे में आज हम आपको यह बताएंगे की अगर आप इन तीनों का का सेवन एक साथ यानी इनका पानी का सेवन करते हैं तो आपको कितना बड़ा फायदा होता है।
दालचीनी, जीरा और सौंफ स्वाद और स्वास्थ्य का संगम
दालचीनी एक ऐसा मसाला है जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर वजन कम करने में मदद करती है और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करती है। इसके अलावा दालचीनी दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद है। जीरा पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए जाना जाता है। सौंफ मुंह की दुर्गंध को दूर करने और सांसों को ताजा रखने के लिए इस्तेमाल की जाती है।
तीनों को मिलाकर क्यों पीना चाहिए?
दालचीनी, जीरा और सौंफ को मिलाकर पीने से इनके गुण कई गुना बढ़ जाते हैं। ये तीनों मसाले मिलकर एक शक्तिशाली मिश्रण बनाते हैं। दालचीनी और जीरा मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर वजन कम करने में मदद करते हैं। सौंफ भूख को कम करके वजन घटाने में सहायता करती है। जीरा और सौंफ पाचन तंत्र को मजबूत बनाकर अपच, गैस और पेट फूलना जैसी समस्याओं को दूर करते हैं।
pc-india tv hindi, aaj tak
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [jagaran.com].