Health Tips: आपको भी दिखने लगे अगर ये लक्षण तो समझले की किडनी दे रही हैं जवाब, तुरंत करें...
- byShiv
- 13 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। आज की भागदौड़ वाली लाइफ में किस को कौनसी बीमारी हो जाए कोई पता नहीं है। वैसे इसके कारण तो कई हो सकते हैं, लेकिन हमारी लाइफ स्टायल भी इसके लिए जिम्मेदार होती है। वैसे आज हम किडनी से जुड़ी बीमारी के बारे में बात करेंगे। जब किडनी ठीक से काम करना बंद कर देती है, तो शरीर कई संकेत देता है। तो जानते हैं आज इनके बारे में।
कौन से दिखते हैं लक्षण?
शरीर में लगातार थकान बनी रहती है, पैरों या आंखों के नीचे सूजन दिखती है, यूरिन का रंग या मात्रा बदल जाती है, सांस लेने में दिक्कत होती है या त्वचा रूखी और खुजलीदार महसूस होती है।
मिले डॉक्टर से
अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण महसूस हो, तो देर न करें और डॉक्टर से सलाह लें, शुरुआती पहचान से न सिर्फ बीमारी को रोका जा सकता है, बल्कि किडनी की कार्यक्षमता भी काफी हद तक बचाई जा सकती है, किडनी को स्वस्थ रखने के लिए सबसे जरूरी है संतुलित और हेल्दी डाइट. खाने में नमक कम करें, क्योंकि ज्यादा सोडियम ब्लड प्रेशर बढ़ाता है और किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है।
pc- inkhabar






