Health Tips: दांतों का दर्द कर रहा हैं परेशान तो रसोई में रखी ये चीज देगी तुरंत आराम, लगा ले ऐसे
- byShiv
- 13 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। आपके दांत आपकी सुंदरता बढ़ाते हैं, लेकिन मुंह की अच्छी तरह से सफाई ना करना, दांतों का पीलापन, दांतों की सड़न और मसूड़ों की सूजन भी दांत के दर्द की वजह बनते हैं। वैसे दांत का दर्द रात में कभी भी हो जाता है। वैसे दांत का दर्द व्यक्ति को चैन से न सोने देता हैं और ना हीं बैठने। ऐसे में अगर आप भी इस दांत के दर्द से परेशान रहते हैं तो यहां जानिए रसोई की कौनसी चीजें तुरंत दांत के दर्द से आराम दिलाने में असरदार साबित होती हैं।
लौंग का उपाय
दांत के दर्द से तुरंत आराम दिलाने में लौंग का तेल कारगर साबित होता है। लौंग एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है और इसमें पाए जाने वाला यूजीनोल दांतों के दर्द को दूर करता है। लौंग को कूटकर इसके पाउडर को रूई में डालकर दर्द वाले दांत पर रखा जा सकता है, इससे दांत का दर्द कम होने लगता है।
लहसुन का उपाय
दर्द खींचने के लिए कच्चे लहसुन को कूटकर दांतों पर लगा लें। लहसुन के एंटीमाइक्रोबियल और एंटीबैक्टीरियल गुण दांत के दर्द से राहत दिलाने का काम करते हैं। इससे दर्द दूर होता है।
pc- kolkatatimes.co.in