Health Tips: रूम हीटर के साथ पानी की बाल्टी रखनें का क्या हैं कारण, जान लेंगे तो आप भी रहेंगे फायदे में

इंटरनेट डेस्क। देशभर में इस समय कड़ाके की ठंडा का दौर चल रहा हैं और ऐसे में आप भी ठंड से बचाव के लिए हर तरह के प्रयास करते है। इनमे से ही एक हैं रूम हीटर का प्रयोग, जिसे चलाकर आप अपने आपको ठंड से बचाने की कोशिश करते है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हीटर के साथ लोग पानी बाल्टी क्यों रखते हैं।

हीटर से निकलने वाली गैस होती हैं नुकसानदायक
एक्सपर्ट के मुताबिक हीटर से निकलने वाला गैस नुकसानदायक होता है। इससे कई तरह की शारीरिक समस्याएं होती हैं। इलेक्ट्रिक हीटर्स का इस्तेमाल अत्यधिक करना नुकसानदायक है क्योंकि इलेक्ट्रिक हीटर्स रूम में मौजूद हवा की नमी को सोखकर उसे ड्राई बना देता हैं। इतना ही नहीं हीटर का ज्यादा इस्तेमाल करने से हवा में मॉइस्चर खत्म होने लगता है, इससे स्किन ड्राई होने लगती है।

क्यों रखते हैं पानी की बाल्टी
एक्सपर्ट के मुताबिक हवा में नमी की कमी की वजह से लोग सांस संबंधी किसी तरह की बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें सफोकेशन यानी दम घुटने की तकलीफ महसूस होने लगती है। इसीलिए हीटर का इस्तेमाल करते समय कमरे में किसी कोने में पानी की बाल्टी जरूर रखना चाहिए ये इवेपोरेशन की तरह काम करता है और हवा में नमी की मात्रा को बैलेंस भी करता है।

pc- hindustan

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [abp news]