Health Tips: मर्दो में जब होने लगती है वीर्य की कमी तो दिखने लग जाते हैं ये लक्षण, कही आप में तो नहीं कोई लक्षण

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की भागदौड़भरी लाइफ के कारण लोगों की सेक्स लाइफ पर भी असर दिखने लगा है। लोगों में बांझपन या इनफर्टिलिटी एक बेहद गंभीर समस्या होती जा रही है। इसका एक बड़ा कारण पुरुषों में स्पर्म काउंट या शुक्राणु की कमी है। अब सवाल यह उठता है कि शुक्राणुओं की कमी या स्पर्म काउंट कम होने का पता आप कैसे लगा सकते हैं? तो पुरुषों में स्पर्म काउंट कम होने के कई संकेत और लक्षण दिखते है।

स्पर्म काउंट कम होने के लक्षण
यौन इच्छा में कमी
पूरा दिन थकान महसूस होना
इरेक्टाइल डिस्फंक्शन
शरीर, चेहरे या अन्य हिस्सों में बालों का कम होना
अंडकोष एरिया में दर्द की समस्या
अंडकोष एरिया में सूजन या गांठ 
संभोग के दौरान प्रदर्शन में कमी
स्तनों के आकार में असामान्य वृद्धि

pc- myupchar.com
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [Happy news]