Hera Pheri 3: परेश रावल ने बताया किस की वजह से हो रही फिल्म में देरी, लेकिन बनेगी...

इंटरनेट डेस्क। हेरा फेरी 3 मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक है। जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है उसके बाद से फैंस इसके अपडेट का इंतजार करते रहते हैं। इसके पहले के दो पार्ट में परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की तिगड़ी एक साथ नजर आ चुकी हैं और अब फिर से नजर आने वाली है। हेरा फेरी 3 में डिले चल रहा है जिसके पीछे की वजह अब परेश रावल ने बता दी है।

उन्होंने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर चल रही सब अफवाहों पर विराम लगा दिया है। परेश रावल ने द लावणी शो को हाल ही में दिए इंटरव्यू में हेरा फेरी 3 को लेकर बात की। उन्होंने बताया है कि पॉपुलर फ्रेंचाइजी की जिस तीसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, वह पक्का बनेगी, लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि देरी का उनसे कोई लेना-देना नहीं है।

परेश रावल ने दावा किया कि देरी अक्षय कुमार और फिल्म बनाने वालों के बीच टेक्निकल दिक्कत की वजह से हो रही है। अपने आइकॉनिक किरदार बाबू राव के बारे में बात करते हुए परेश ने साफ किया कि उनके बिना हेरा फेरी 3 नहीं चलेगी। उन्होंने कहा- बाबू राव के बिना फिल्म बनाने की कोशिश करना एक डिजास्टर होगा।

pc- khabargaon.com