Home remedies: लोंग का कर देंगे ये एक उपाय तो घर के आस पास भी नहीं आएंगे चूहे, रहेंगे कोसो दूर

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घर में चूहों से परेशान हैं और आपके भी घर में बार बार चूहे घुस आते हैं और घर में रखी खाने-पीने की चीजों से ले कर कपड़ों और जरूरी कागजातों तक को खराब कर देते होंगे। इनके आतंक से छुटकारा पाना भी आसान नहीं। ऐसे में हम आपको बड़ी मजेदार तरकीब बताने वाले हैं। इसके लिए बस आपको लौंग की जरूरत है। 

चूहें आते हैं वहां रखें एक लौंग
लौंग की तेज और तीखी गंध चूहों को बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। ऐसे में इन्हें भगाने के लिए आप लौंग की मदद ले सकते हैं। इसके लिए बस ऐसी जगहों पर लौंग रख दें, जहां इनका आतंक कुछ ज्यादा ही रहता है जैसे-किचन कैबिनेट, ड्रॉअर, शेल्फ या कोई भी अन्य जगह जहां आपको चूहों से छुटकारा चाहिए। 

लौंग का स्प्रे बना सकते हैं
चूहों को भगाने के लिए आप घर पर ही एक स्प्रे बनाकर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बॉटल में थोड़ा सा लौंग का तेल और ढेर सारे पानी का एक मिक्सर बना कर तैयार कर लें। लौंग का तेल नहीं है तो आप पानी में ढेर सारे लौंग कुछ देर के लिए उबाल भी सकते हैं। जब पानी आधा बचे तो इसे स्प्रे बॉटल में भर लें। अब इसे घर के कोने-कोने में छिड़क दें।

pc- ndtv.in

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [hindustan]