ICC: क्रिकेट में बदले गए 8 नियम, लिया गया इस कारण बड़ा फैसला

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस बीच आईसीसी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में 8 बड़े बदलाव की घोषणा की है। ये बदलाव वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के बाद हुए हैं, टेस्ट क्रिकेट से जुड़े नियम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत से लागू हो चुके हैं, वहीं व्हाइट बॉल फार्मेट से जुड़े नियम 2 जुलाई से शुरू होंगे। 

टेस्ट क्रिकेट में स्टॉप क्लाक नियम
आईसीसी ने व्हाइट बॉल फॉर्मेट के बाद अब टेस्ट मैचों में भी स्टॉप क्लॉक लागू कर दिया है। जिसके तहत अब फील्डिंग टीम को पिछले ओवर के खत्म होने के 60 सेकेंड के भीतर अगला ओवर शुरू करना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो, अंपायर्स पहले दो वार्निंग्स देंगे, इसके बाद हर बार पांच रन की पेनाल्टी होगी।

वनडे में हुआ गेंद का बदलाव
इस समय वनडे क्रिकेट मे एक टीम को दो गेंद का इस्तेमाल कर 25-25 ओवर डालने थे। लेकिन अब 2 जुलाई से वनडे में 35 ओवर के बाद टीम को एक ही गेंद का इस्तेमाल करने की इजाजत होगी।

सलाइवा नियमों को लेकर भी हुआ बदलाव
गेंद पर लार लगाना अभी भी बैन है, ऐसे में कई बार लार लगाकर टीम गेंद बदलवाने का प्रयास करती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

नो बॉल पर भी होगी कैच की जांच
पहले जब नो बॉल दी जाती थी, तो कैच सही है या नहीं, इसकी जांच नहीं होती थी, लेकिन अब नो बॉल के बाद भी कैच को चेक किया जाएगा, अगर कैच सही रहा तो, बैटिंग करने वाली टीम को सिर्फ एक रन मिलेगा।

शॉर्ट रन लेने पर लगेगा जुर्माना
अगर कोई बल्लेबाज जानबूझकर शॉर्ट रन लेता है तो बैटिंग टीम पर 5 रन की पेनाल्टी लगेगी।

दो तरीके से आउट के लिए बल्लेबाज के खिलाफ अपील पर भी नियम

इस नियम के तहत अगर बल्लेबाज के खिलाफ एलबीडब्ल्यू और रन आउट के लिए अपील हैं, तो टीवी अंपायर पहले एलबीडब्ल्यू की जांच करेगा, क्योंकि ये पहला हुआ है और अगर बल्लेबाज आउट है, तो गेंद वहीं डेड हो जाएगी 

कैच को लेकर बड़ा बदलाव
नए नियम के तहत अब कोई भी फील्डर बाउंड्री के बाहर हवा में उछलते हुए गेंद को सिर्फ एक बार टच कर सकता है, अगर कोई फील्डर हवा में रहते गेंद को बाउंड्री के अंदर धकेलता है तो वह बाउंड्री के भीतर आकर कैच लेता है तभी उसे लीगल माना जाएगा।

डीआरएस के नियमों में बदलाव
अगर बल्लेबाज को कैच आउट दिया गया और रिव्यू में साफ हुआ कि गेंद पैड से लगी है तो अब थर्ड अंपायर एलबीडबल्यू की भी जांच करेगा।

pc- thesportzplanet.com