IIT: बीटेक के छात्र पढ़ेंगे भगवद गीता, साथ ही पुनर्जन्म से जुड़ी ये बुक्स भी

इंटरनेट डेस्क। आपने सुना होगा की भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में आपको टेक्नोलॉजी और आपके विषय से जुड़ी बुक्स को पढ़ाया जाता है। लेकिन अब नई खबर यह हैं कि एक आईआईटी मंडी में बीटेक स्टूडेंट्स को पुनर्जन्म के बारे में पढ़ाया जाएगा। कॉलेज ने इस विषय को पढ़ना अनिवार्य कर दिया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस सब्जेक्ट को इंट्रोडक्शन टू कॉन्सियसनेस एंड वेलबीईंग नाम दिया गया है। यह बीटेक फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, यह विषय आईआईटी मंडी के इंडियन नॉलेज सिस्टम डिपार्टमेंट की ओर से पेश किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईआईटी मंडी में छात्रों के लिए सप्ताह में एक दिन भगवद गीता पाठ और योग की कक्षाएं भी अनिवार्य कर दी गई हैं। बीटेक छात्रों के लिए ऐसे विषय अनिवार्य करने को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है।

pc- news18