ind vs eng: शतक लगाने के बाद ऋषभ पंत ने नहीं मानी सुनील गावस्कर की ये बात, वीडियो आया सामने
- byShiv
- 24 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और भारत के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक जमाया। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकार्ड्स भी अपने नाम किए। इस बीच जब पंत ने दूसरी पारी में शतक लगाया उसके बाद मैदान पर एक मजेदार घटना घटी।
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने शतक लगाने के बाद ऋषभ पंत से अपने यूनिक अंदाज में जश्न मनाने के लिए कहा, लेकिन पंत ने उनकी बात नहीं मानी। बता दें कि ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से जब भी कोई शतक लगाते हैं तब वह बैकफ्लिप मारकर इसको सेलिब्रेट करते हैं।
उन्होंने आईपीएल 2025 में शतक लगाने के बाद ये सेलिब्रेशन किया था। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाने के बाद भी उन्होंने इसी स्टाइल में जश्न मनाया था। ऐसे में जब पंत ने दूसरी पारी में शतक लगाया उसके बाद भी फैंस इसी सेलिब्रेशन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा नहीं किया। जिसके बाद सुनील गावस्कर ने स्टैंड्स से उन्हें इशारा करके बैकफ्लिप सेलिब्रेशन करने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
pc- espncricinfo.com