ind vs eng: शुभमन गिल से पहले ये भारतीय कप्तान भी जड़ चुके हैं इंग्लैंड की धरती पर शतक
- byShiv
- 21 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। खबर लिखे जाने तक मैच के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़कर उपलब्धि हासिल की। वह इंग्लैंड की धरती पर शतक जड़ने वाले मात्र पांचवें भारतीय कप्तान बने। ऐसे में आज जानंेगे की किन किन कप्तानों ने इंग्लैंड की धरती पर शतक जड़े है।
मंसूर अली खान पटौदी
इंग्लैंड की धरती पर पहला शतक जमाने वाले भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी हैं। पूर्व कप्तान पटौदी ने 1967 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में 148 रनों की पारी खेली थी।
मोहम्मद अजहरुद्दीन
दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन है। अजहरुद्दीन ने 1990 में इंग्लैंड दौरे पर 2 सेंचुरी ठोकीं। उन्होंने लॉर्ड्स में 121 और मैनचेस्टर में 179 रन की पारी खेली।
सौरव गांगुली
इस लिस्ट में तीसरा नाम पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का है। 1990 के बाद सौरव गांगुली ने 2002 में इंग्लैंड की धरती पर 128 रनों की पारी खेली।
विराट कोहली
16 साल बाद विराट कोहली इंग्लैंड में बतौर कप्तान 2 शतक जड़ने का कारनामा किया। उन्होंने 2018 में इंग्लैंड दौरे पर बर्मिंघम में 149 और नॉटिंघम में 103 रन बनाए।
शुभमन गिल
गिल ने सात साल बाद इस सूखे को खत्म किया और अपने डेब्यू कप्तानी में शतक जड़ा। गिल ने पहले टेस्ट मैच में 140 गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। गिल ने सेना देशों के खिलाफ अपना पहला शतक जड़ा।
pc- espncricinfo.com