ind vs eng: इंग्लैंड दौरे के लिए आज होगा भारतीय टीम का ऐलान! इस खिलाड़ी को मिल सकती हैं टीम की कप्तानी

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अगले महीने में खेली जानी है। ऐसे में टीम इंडिया का ऐलान आज संभव है। माना जा रहा हैं की भारत की टेस्ट टीम को आज नया कप्तान मिलेगा। इंग्लैंड दौरे के लिए शनविार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टेस्ट टीम की घोषणा करेगा।

सबसे बड़ा एक्साइटमेंट इस बात को लेकर है कि रोहित शर्मा के बाद टीम की कमान किसे सौंपी जाएगी। कप्तानी की रेस में फिलहाल एक नाम सबसे आगे चल रहा है और वो नाम है शुभमन गिल का।

आज पहले टीम इंडिया का चयन मुंबई में होगा, और उसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करीब 1 बजकर 30 मनिट पर बीसीसीआई हेडक्वार्टर में होंगी, जहां कप्तान के नाम पर मुहर लगेगी।  जसप्रीत बुमराह को लेकर खबरें हैं कि उन्होंने खुद ही कहा कि वो इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट खेल पाएंगे, ऐसे में शुभमन गिल को इस भूमिका के लिए सबसे आगे बताया जा रहा है।

pc- AP7AM