ind vs eng: दूसरे मैच में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह! इन खिलाड़ियों की चमक सकती हैं किस्मत

इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह को आराम देना पूर्व नियोजित कार्यभार प्रबंधन रणनीति का हिस्सा है। रेड बॉल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में बैक इंजरी से वापसी की है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए मैच में पहली पारी में 24.4 ओवर गेंदबाजी की और पांच विकेट हॉल लिए। 

वैसे दूसरे टेस्ट में बुमराह के ना खेलने पर अर्शदीप सिंह या कुलदीप यादव की टीम में एंट्री हो सकती है। लीड्स में खेले गए टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। 

प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर में निरंतरता और क्षमता का अभाव था। बुमराह के ओवर के दौरान कुल चार कैच ड्रॉप हुए थे। पहला मैच गंवाने के बाद भी भारतीय टीम बुमराह की फिटनेस को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहती। 

PC- aljazeera.com