IND vs ENG: रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में बना सकते हैं ये विश्व रिकॉर्ड, बस करना होगा ऐसा


इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से विशाखापत्तनम में शुरू हो चुका है। मैच में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।  

रोहित शर्मा के पास इस मैच में छक्कों का विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। इसके लिए उन्हें इस मैच में दस छक्के लगाने होंगे। अब वह ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो इंटरनेशनल क्रकेट में 600 छक्के पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

अभी तक अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये बड़ी उपलब्धि कोई भी बल्लेबाज हासिल नहीं कर सकता है। रोहित शर्मा अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 590 छक्के लगा चुके हैं। दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में समाचार लिखे जाने तक बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए हैं।

नवीनतम समाचार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें