ind vs eng: दूसरे टेस्ट के लिए टीम में इस दिग्गज खिलाड़ी हुई एंट्री, चार साल बाद खेलेगा टेस्ट क्रिकेट

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए मेजबान इंग्लैंड की टीम घोषित हो गई है। 26 जून को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

दूसरे टेस्ट में भी इंग्लिश टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स के ही हाथों में रहेगी, वही टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी जगह मिली है, आर्चर 4 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं। आर्चर 2021 के भारत दौरे के बाद से टेस्ट सेट-अप में शामिल नहीं थे।

उसके बाद जोफ्रा आर्चर को कोहनी की चोट और फिर कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण टेस्ट टीम से बाहर रहना पड़ा। पिछले चार सालों में उन्होंने इंग्लैंड के लिए व्हाइ बॉल क्रिकेट में सिर्फ 7 सात मैच खेले हैं।

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीमः बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्राउली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स

pc- espncricinfo.com