ind vs eng: टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, 100 साल तक रह चुका हैं ऑस्ट्रेलिया के नाम
- byShiv
- 25 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत हार गया। ऐसे में शुभमन गिल की बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम इंडिया को पांच शतक लगने के के बावजूद हार का सामना करना पड़ा है।
इसके साथ ही टीम इंडिया के नाम टेस्ट क्रिकेट का एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जो अगले कुछ दशकों तक टूटने वाला नहीं है। भारतीय टीम एक मैच में सर्वाधिक शतक लगने के बावजूद मैच हारने वाली टीम बन गई है।
इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड करीब 100 साल तक ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज था। साल 1928-29 के सत्र ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों ने एक टेस्ट मैच में शतक जड़ा था और टीम को हार का सामना करना पड़ा है। लीड्स टेस्ट में भारत की ओर से चार बल्लेबाजों ने पांच शतक लगाए। इसके बाद भी उसे हार का सामना करना पड़ा है।
pc- espncricinfo.com