ind vs eng: जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, यह कारनामा करने वाले बने पहले एशियाई गेंदबाज
- byShiv
- 23 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (83 रन देकर 5) ने घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जा रहे मैच में एक एशियाई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है। इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट लेकर उन्होंने (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) सेना देशों में 150 विकेट पूरे किए।
इसके साथ ही वह सेना देशों में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने जोश टंग को आउट कर ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह 2 विकेट लेते ही पाकिस्तान के पूर्व महान गेंदबाज वसीम अकरम को पीछे छोड़ते हुए सेना देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बने थे।
अब जसप्रीत बुमराह सेना देशों में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बने हैं। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में 64, इंग्लैंड में 42, साउथ अफ्रीका में 38 और न्यूजीलैंड में 6 टेस्ट विकेट झटके हैं।
pc- espncricinfo.com