ind vs eng: ऋषभ पंत के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, यह कारनामा करने वाले बने तीसरे भारतीय खिलाड़ी
- byShiv
- 23 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम के विकेट-कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में शानदार शतक लगाया था। वहीं तीसरे दिन उन्होंने विकेट के पीछे रहते हुए अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल की। पंत टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेट-कीपर 150 प्लस कैच लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
पंत ने लीड्स के हेडिंग्ल में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन उस वक्त यह उपलब्धि हांसिल की, जब प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर उन्होंने ओली पोप का कैच विकेट के पीछे रहते हुए लपका।
अब ऋषभ पंत के नाम कुल 151 कैच और 15 स्टंपिंग हैं, जिससे वह भारत के तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर बन गए हैं। वैसे विकेट के पीछे रहते हुए सर्वाधिक कैच लपकने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम है, जिन्होंने भारत के लिए 90 टेस्ट खेले और 256 कैच पकड़े थे और 38 स्टंपिंग भी थी। वहीं, सैयद किरमानी बतौर विकेट-कीपर सर्वाधिक कैच लपकने वालों में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 88 टेस्ट मैच में 160 कैच लपके और 38 स्टंपिंग की है।
pc- espncricinfo.com