ind vs nz: रोहित शर्मा ने के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
- byShiv
- 12 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने तेजी के साथ शुरुआत की, लेकिन बाद में वह अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए और पवेलियन लौट गए। फिर भी उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया है।
रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए पहले वनडे मैच में 26 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से दो छक्के और तीन चौके निकले। वह काइल जेमीसन की गेंद पर बड़ा स्ट्रोक लगाने के चक्कर में कीवी कप्तान माइकल ब्रेसबेल को कैच दे बैठे। मैच में दो सिक्सर जड़ते ही रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 650 छक्के पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं।
उनसे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कोई भी नहीं कर पाया था। इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर 329 छक्के हो गए हैं, जबकि गेल ने ओपनर के तौर पर वनडे में 328 छक्के लगाए थे।
pc- espncricinfo.com





